सिंगरौली। राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. यहां उन्होंने कोविड-19 के संबंध में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कोविड-19 लेकर एसपी कलेक्टर को कई निर्देश भी दिए.
पड़ोसी राज्यों से आने वालों का हो कोविड टेस्ट
दरअसल, मंत्री रामखेलावन पटेल ने आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सिंगरौली में कोविड-19 को लेकर किसी चीज की कमी नहीं है. जिले में करोना वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है. प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भी संघन चेकिंग अभियान को लेकर कलेक्टर व एसपी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट होना चाहिए. अगर व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया जाए.