मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़, चपेट में आए दो गांव - एस्सार पावर एमपी लिमिटेड

प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को तेज बारिश के चलते एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड का राखड़ डैम टूटने से दो गांव उसकी चपेट में आए हैं.

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़

By

Published : Aug 8, 2019, 2:52 PM IST

सिंगरौली। पिछले एक हफ्ते से जिले में हो रही जोरदार बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते एस्सार पॉवर प्लांट लिमिटेड का राखड़ डैम टूट गया है. डैम की राख दो गांव में फैल गई है, जिससे किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. डैम की राख ने दो गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़

डैम की राख पानी के साथ कीचड़ में तब्दील होकर किसानों के घरों में भी जा घुसी. घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम कर्सुआ और खैराही गांव का निरीक्षण करने पहुंची, जहां रेस्क्यू जारी है. भदौरा स्थित राखड़ डैम में भरी राख कीचड़ में तब्दील होकर गांव के चारों तरफ फैली हुई है.

एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड का राखड़ डैम टूटने से करीब 10 घर भी डूब गए हैं और लोग बेघर हो गए, जबकि ग्रामीणों के 50 से अधिक मवेशी लापता हैं. जब डैम का पानी किसानों के घर में घुसने लगा, तो लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई, जबकि घर में रखा सामान नष्ट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details