सिंगरौली।जिले में झमाझम बारिश के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी है. सिंगरौली जिले के बैढ़न ब्लॉक के देवसर चितरंगी में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश की दस्तक से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं बारिश ने लोगों के लिए परेशान भी खड़ी कर दी है. जिन क्षेत्रों में सड़क नहीं बनी है, वहां पानी भर जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दी दस्तक, मौसम हुआ सुहाना - Rains bring relief to people
सिंगरौली में झमाझम बारिश के साथ ही मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिल गई है.
सिंगरौली में बारिश
सिंगरौली जिले में सुबह से हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना है, लोग बारिश का स्वागत कर रहे हैं और बच्चे बारिश के पानी से अठखेलियां कर रहे हैं. बारिश के चलते लोगों को सुबह से ही आने जाने में परेशानी हो रही है. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं क्योंकि बारिश के साथ ही किसान फसल बुआई करेगा.
Last Updated : Jun 17, 2020, 8:45 PM IST