सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार विकास बंसल के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दबंगों ने दुकानदार से की मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात - etv bharat
सिंगरौली जिले में दबंगों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट की गई. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मामले में आरोपियों की तलाश जारी है.
दरअसल जिस दुकानदार के साथ मारपीट हुई है. उसके घर से बारात निकाली जा रही थी, लेकिन रास्ते में कोयला परिवहन कर रहे ट्रैलरों ने जाम लगा रखा था. जाम खुलवाने और बारात को आगे ले जाने के लिए विकास बंसल का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिसकी दुकानदार ने पुलिस में शिकायत की थी. शिकायत से नाराज लोगों ने दुकानदार की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने चार नामजद आरोपी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.