सिंगरौली।एनसीएल गोरवी बी विस्थापितों की आज सिंगरौली जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा बिलौंजी के सामुदायिक भवन में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें जनसुनवाई में एनसीएल गोरवी बी से 8 गांवों के विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया.
दरअसल सिंगरौली जिले में कंपनियों के पुनर्वास नीति का पालन नहीं किए जाने को लेकर जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा नौकरी व पुनर्वास नीति का पालन कराने की मांग की. जिसमें आम आदमी पार्टी की नेता रानी अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एनसीएल गोरवी के जनरल मैनेजर सहित सैकड़ों विस्थापित मौजूद रहे.
गोरबी जीएमहरीस दुहन ने कहा कि गोरबी बी एनसीएल द्वारा 8 गांवों के विस्थापित हैं. उन विस्थापितों को पात्रता के अनुसार नौकरी दी जा रही है. जो प्रभावित हैं उनको ओवरबर्डन निकाल रही कंपनी में भी प्रशिक्षण दिलवाकर नौकरी पर रखा जा रहा है. इनकी जो भी समस्याएं हैं, उनको आज सुनकर उनका हल निकाला जाएगा.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा ने कहा कि वर्षों से यह सुनवाई चल रही है. अगर विस्थापितों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र रूप से प्रदर्शन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के नेता रानी अग्रवाल ने कहा कि एनसीएल गोरवी क्षेत्र के 8 गांवों के लोगों की जन सुनवाई चल रही है, इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. यह लोग परेशान हैं. इनकी समस्या का समाधान होना चाहिए.