मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौलीः AAP नेताओं ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात - Singrauli Ration problem

सिंगरौली में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आप नेता संदीप शाह ने आरोप लगाया है कि गरीबों को राशन मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर शांतिपूर्वक ज्ञापन दिया गया था. बावजूद इसके आप कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.

AAP Leader
AAP नेता

By

Published : Sep 16, 2020, 6:33 PM IST

सिंगरौली। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित अम्हारा ग्राम पंचायत के लोगों को राशन न मिलने पर आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन का पालन किया.

आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बावजूद इसके उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. आप नेता संदीप शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि आप प्रदेश अध्यक्ष जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और इस विषय से उन्हें अवगत कराएंगे.

इसके अलावा आप नेता संदीप शाह ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रहा है. एक तरफ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यक्रम किया, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि आम आदमी के कार्यकर्ता तो ग्रामीणों की समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

इन समस्याओं की सुनवाई की जगह उन पर एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है. जरूरतमंदों को राशन नहीं मिलेगा तो वह कहां जाएंगे. उनकी सुनवाई कहां होगी.

आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संदीप शाह ने कहा कि गरीबों के लिए राशन की मांग जारी रहेगी और पुलिस को जितना मुकदमा कायम करना हो, जेल भेजना हो, वे भेज सकते हैं. ये लड़ाई प्रदेश स्तर पर लड़ी जाएगी. वे रीवा पुलिस महानिरीक्षक और भोपाल में भी डीजीपी से मुलाकात कर इस कार्रवाई का विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details