सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें 1 साल करार देते हुए उपलब्धियां गिनाई गई.
सिंधिया भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में आ गए
सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें 1 साल करार देते हुए उपलब्धियां गिनाई गई.
सिंधिया भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में आ गए
दरअसल, जिले में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांति देव सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने झूट बोलकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई. किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया. कांग्रेस के लोग अवैध रेत खनन में संलिप्त हो गए. प्रदेश में माफिया राज चलने लगा. कमलनाथ अपने अहंकार में डूब गए. उनके पार्टी के नेता ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने लगे. सिंधिया भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में आ गए.
शिव'राज' के एक साल: सियासी बदलाव से कितना बदला एमपी?
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पेंशन बंद कर दी. संबल योजना भी बंद कर दी. उनके हक मारने का पाप किया. उन्होंने यह भी कहा कि 15 महीने की सरकार बनाम 12 महीने की सरकार की अपेक्षा हमारी भाजपा सरकार जनहित की सरकार है, जिसने 12 महीने में कई अच्छे कार्य किए, जिससे मध्य प्रदेश अव्वल रहा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 24 मार्च को विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा.