मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा, मलबे में डूबे आस-पास के गांव - Power plant in Singrauli burst rakhad dam

सिंगरौली। जिले के सासन स्थित रिलायंस पावर प्लांट और आस-पास के गांवों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिलायंस पावर प्लांट ऐश डैम टूट गया। ऐश डैम टूटने से आस-पास के गांवों के सैकड़ों घरों में डैम का मलबा भर गया है।

Power plant in Singrauli burst rakhad dam
पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा

By

Published : Apr 10, 2020, 9:54 PM IST

सिंगरौली।जिले के सासन स्थित रिलायंस पावर प्लांट और आस-पास के गांवों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिलायंस पावर प्लांट ऐश डैम टूट गया। ऐश डैम टूटने से आस-पास के गांवों के सैकड़ों घरों में डैम का मलबा भर गया है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी के पास स्थित का हर्रहवा गांव पूरी तरह से डूब गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा

मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब प्लांट रोजाना की तरह चल रहा था। इसी दौरान. धमाके के जैसी आवाज आई। इसके बाद पता चला कि ऐश डैम टूट गया है। बता दें कि बीते दिनों भी एस्सार, एनटीपीसी का ऐश डैम टूटने का मामला सामने आया था।

डैम के फूटने की सूचना पर जिला प्रशासन और प्लांट के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जरूर पहुंचे लेकिन वह किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे हैं कि आखिर डैम कैसे फूटा. इसके बाद भी प्रशासन की बेरुखी के चलते एक बार फिर डैम फूटा है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details