सिंगरौली।जिले में लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान गनियारी में रामाधार के मकान से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को काबू करने में जुट गए, पास में स्थित दो दुकाने, जिनमें एक किराने की और दूसरी मेडिकल स्टोर की है, दुकानों का शटर तोड़वाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मकान में लगी आग को देख बुझाने में जुटी गश्त पर निकली पुलिस - Kotwali police team
सिंगरौली जिले में बीती रात एक घर में आग लगी देख गश्त पर निकली पुलिस बुझाने में जुट गई, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचित किया.
पुलिस की टीम ने मकान में लगे आग पर पाया काबू
आग लगने से लाखों के नुकसान की खबर है. वहीं जिस तरह से आग फैल रही थी और चारों तरफ घर थे, सही वक्त पर काबू नहीं किया जाता को भारी नुकसान हो सकता था. वक्त पर फायर बिग्रेड, पुलिस और मोहल्ले वासियों ने पूरा सहयोग किया. जिसके लिए लोगों ने कोतवाली पुलिस टीम की तारीफ की है.