सिंगरौली। बैढन कोतवाली क्षेत्र के आमडीह टोला गोभा गांव में रविवार को मिली नाबालिग किशोरी के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या का आरोपी गांव का ही अधेड़ निकला. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. नाबालिग झोपड़ी का सामान उठाकर फेंक रही थी. मना करने पर भी जब वह नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी थी.
खुलासा! झोपड़ी का सामान फेंकने पर नाबालिग का कत्ल कर जंगल में फेंका शव - Amdih Tola Gobha Village Murder Case Reveal
पुलिस ने नाबालिग किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. गांव के एक शख्स ने किशोरी का कत्ल इसलिए कर दिया था क्योंकि किशोरी उसकी झोपड़ी का सामान फेंक दी थी और मना करने पर भी नहीं मानी थी.
शव को घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था, ताकि किसी को पता न चल सके. पुलिस ने आरोपी हीरा सिंह गोंड के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया है.
जानकारी के अनुसार मृतका के पिता किशुन यादव ने 22 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जंगल में मवेशी खोजने गई उसकी बेटी गायब हो गई है. 24 अगस्त को कोइलार गडहरा गांव के जंगल में नाबालिग का शव मिला था, जिसके बाद परिजनों ने हीरा सिंह पर हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.