सिंगरौली। पुलिस कंट्रोल रूम में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बरामद किए गए मोबाइलों को लोगों को वापस किया. ये सभा मोबाइल चोरी हुए थे या गुम गए थे, जिन्हें साइबर पुलिस ने बरामद किया था.
पुलिस ने लौटाए चोरी के बरामद मोबाइल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को नए साल में उनकी चोरी हुए मोबाइलों को बांटा गया.
बता दें पुलिस ने चोरी गए 74 मोबाइलों को जब्त किया था, जिसकी अनुमानिक कीमत करीब 9 लाख 50 हजार रुपये है. इनमें से कई लोगों को उनके मोबाइ वापस कर दिए गए. वहीं अभी पुलिस कई लोगों को ट्रेस कर रही है. उनका पता चल जाने पर उन्हें भी मोबाइल वापस किए जाएगे.
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सिंगरौली जिले कि पुलिस हमेशा ही लोगों का ऐसे ही सहयोग करती है. पुलिस के बारे में लोग अच्छी सोच रखें सिंगरौली पुलिस आपके साथ हैं, कहीं कोई यदि अपराध घटित हो तो सीधे पुलिस को बताए उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.