मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाने में हुई प्रेमी जोड़े की अंतर जातीय शादी, पुलिसकर्मी बने घराती-बराती - सिंगरौली

सिंगरौली में पुलिस ने थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई. परिजनों की नाराजगी पर प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा था, जहां पुलिस ने अपनी सुरक्षा में दोनों की शादी कराई.

Police got married couple married in police station in Singrauli
प्रेमी जोड़े की शादी

By

Published : Mar 4, 2021, 3:09 PM IST

सिंगरौली। बैढ़न अंतरजातीय विवाह को लेकर घरवाले प्रेम के दुश्मन बने तो बरगवां पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करा दी. यहां पुलिस वाले ही बाराती और घराती दोनों बने. प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर सात जन्म की कसमें खाई. शादी के बाद जोड़े ने सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से ही विदा हुए.

प्रेमी जोड़े की शादी

दरअसल सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र स्थित 2 साल पहले चल रही प्रेम कहानी विवाह बंधन में बंध गई.जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले मोरवा की रीता शाह की मुलाकात बरगवां के रंजीत मदेशिया से हुई थी. इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. जब यह बात उनके परिजनों को यह पता चली तो वे गुस्सा हो गए. मामला बढ़ता गया और अंत में प्रेमी युगल को थाने में परिजन से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी.

सिंगरौली एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सेनिटाइजर, कहा-जनता के साथ अपना भी रखें ध्यान

वहीं बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों परिवार वालों को थाने बुलाया और सभी के सामने जब पुलिस ने उन दोनों की कहानी सुनी तो परिवार वालों से बातचीत की. जो जाति प्रथा को लेकर दोनों की शादी के विरोध में थे. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एक पुजारी का इंतजाम किया. पुलिस थाने में ही दोनों की शादी करायी. आसपास के लोग भी इस विवाह कार्यक्रम में शरीक हुये. वहीं पुलिस के इस काम की सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details