सिंगरौली। सिंगरौली में सरकारी राशन की कालाबाजारी करते हुए एक कोटेदार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपी के कब्जे से कुल 226 बोरी पीडीएस का गेहूं भी जब्त कर लिया गया है.
सिंगरौली में सरकारी राशन की कालाबारी, 226 बोरी गेहूं के साथ कोटेदार गिरफ्तार - शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी
सिंगरौली में सरकारी राशन की कालाबाजारी करते हुए एक कोटेदार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपी के कब्जे से कुल 226 बोरी पीडीएस का गेहूं भी जब्त कर लिया गया है.
शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त बैरिहवा कोटेदार को मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी ने 226 बोरी गेहूं से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है. कार्डधारियों के वितरण हेतु शासकीय उचित मूल्य की दुकान बैरिहवा में उतरवाने के बजाय कोटेदार उक्त गेहूं को अपने गृह ग्राम चतरी ले जा रहा था. जिसे बैरिहवा सरपंच की सूचना पर मोरवा टीआई ने बिना देर किए बीती रात दबोच लिया.
पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई की और गरीबों के हिस्से के 226 बोरी गेहूं की कालाबाजारी होने से बचा लिया. कोटेदार व ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. उक्त कार्रवाई से भ्रष्ट कोटेदारों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. बताया जा रहा है कि, इसके पहले भी कोटेदार योगेंद्र इस तरह का काम कर चुका है, लेकिन विभाग ने उसको हटाने के बजाय फिर से पदस्थ कर दिया. कहीं ना कहीं सहकारिता विभाग की मिलीभगत व लापरवाही की वजह से जिले में इस तरह का अपराध फल फूल रहा है.