सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बरगवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से महदेईयां स्टेशन पर 1 लाख 32 हजार की कीमत का गांजा बरामद किया है.
तीन अंतर्राज्यीय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 10 किलोग्राम गांजा बरामद - बरगवां पुलिस
सिंगरौली के बरगवां पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को 1 लाख 32 हजार की कीमत का गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपी रंजन ने बताया कि जिले में अवैध कारोबारियों और गोरखधंधों पर नकेल कसने पिछले कई महीने से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते बरगवां पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना पर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रामसजीवन, आशीष साहू, संजय उर्फ बबलू जायसवाल कटनी-चोपन ट्रेन से बड़ी मात्रा में गांजा का सप्लाई करने गोंदवाली स्टेशन जा रहे है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने गांजा खेप का परिवहन करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामलों में अपराध दर्ज हैं. ये तस्कर उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से सिंगरौली में गांजा खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.