मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर की दानपेटी को चोरों ने बनाया निशाना, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार - stolen money

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना इलाके में स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी चोरी करने वाले चोरों को मोरवा थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें तीनों चोर नाबालिग हैं.

Police arrested the minor thieves who had stolen the temple in Singrauli
24 घंटे में पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2020, 7:41 AM IST

सिंगरौली।जिले के मोरवा थाना अंतर्गत बीते दिनों रात में बस स्टैंड रोड स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसमें अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी में रखे दान की राशि पार कर फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चोरी करने वाले नाबालिग बदमाशों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है, साथ चोरी का माल भी जब्त कर लिया है.

एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाते हुए जगह-जगह खोजबीन की और संदिग्धों से पूछताछ की. जिसमें तीनों नाबालिग बदमाशों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी लक्ष्मीकांत पांडे ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में हनुमान जी के सामने रखी दान पेटी को अज्ञात चोर ले उड़े. घटना पर तत्काल मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/2020 धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी ने एसपी से दिशा निर्देश लेकर खुद ही मंदिर जाकर घटना की जानकारी ली.

थाना प्रभारी मोरवा ने मुखबिर को सक्रिय कर बदमाश चोरों के ऊपर नजर रख 12 से अधिक लोगों को थाने लाकर पूछताछ की. जिनमें तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है. जो पहले भी 6 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. जिसके कारण तीनों नाबालिग एक माह पहले ही सुधार गृह रीवा से छोड़े गए है. पुलिस ने नाबालिग चोरों से चुराई गई रकम और दानपेटी को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर विनय शुक्ला, एएसआई साहबलाल सिंह, प्रधान आरक्षक डीएन सिंह, राजेश द्विवेदी, अजय पांडेय, अजीत शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details