सिंगरौली। जिले में पुलिस ने वृद्ध की हत्या के फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बरगवां थाना क्षेत्र के जुड़वार गांव का है जहां गांव के ही कुछ लोगों ने आदिवासी वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल जुड़वार निवासी आरोपी रामबरन यादव की पालतू गाय रामप्यारे बैगा के चने के खेत मे चली गई थी. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था.
आदिवासी वृद्ध के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार - There was a dispute as the cow moved into the field
सिंगरौली के जुड़वार गांव में हुई हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रामबरन की गाय रामप्यारे के खेत में चली जाने के बाद दोनों में विवाद हो गया था. रामबरन ने परिजनों के साथ मिलकर रामप्यारे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे रामप्यारे घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
![आदिवासी वृद्ध के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार Murder accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6402111-thumbnail-3x2-i.jpg)
इस दौरान रामबरन यादव ने अपने 3 बेटों सहित परिवार के अन्य लोगों को बुलाया और सामूहिक रूप से मिलकर रामप्यारे बैगा पर डंडा, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार (गोची) से हमला कर दिया. घायल को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 11 मार्च की दोपहर उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद सिंगरौली SP टीके विद्यार्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया.
परिजनों सहित अन्य चश्मदीदों से पूंछताछ के बाद सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया. एएसपी शेंडे व एसडीओपी नामदेव के मार्गदर्शन में बरगवां पुलिस टीम ने हत्या में शामिल 7 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि रामबरन यादव फरार है. आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट भेज दिया गया.