सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलोची में पिछले दिनों मीटर रीडिंग लेने के बहाने घर में घुसकर चोरी की गई थी. महिला को धमकाकर सोने की चेन लूटने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मीटर रीडर बनकर महिला से लूट, एक आरोपी गिरफ्तार - घर में घुसकर चोरी
सिंगरौली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों दो चोरों ने घर में घुसकर महिला को धमकाकर चोरी की थी. वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है.
घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बलजीत कुमार ठठेरा को कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अनपरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पहले यह दोनों आरोपी घटनास्थल की रेकी करते हैं, इसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं. दोनों आरोपी विद्युत विभाग के मीटर रीडर बन कर महिला के घर में घुसे थे. महिला ने कहा कि मीटर रीडिंग ले लीजिए लेकिन उन्होंने कहा कि आपके घर का जो बिजली बिल आता है उसमें भी जांच परख करनी है उसी बहाने मौका पाकर इन दोनों आरोपियों ने महिला को डरा धमका कर गले से सोने की चेन लूट ली, और फरार हो गए, पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से एक बाइक भी जब्त की है.