मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद - सिंगरौली खबर

सिंगरौली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.

Police arrest thieves in Singrauli
डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 2:08 PM IST

सिंगरौली। डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी लूट, चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये सभी बदमाश सर्राफा व्यापारियों से डकैती की योजना बना रहे थे.

डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार

गौरतलब है कि एसपी सिंगरौली अभिजीत रंजन ने लूट, चोरी, डकैती जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसे लेकर टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हिर्रवाह रोड पर पहुंचकर लूट की योजना बनाते 5 बदमाशों को धर दबोचा. इनके नाम सुरेश कुमार शाह, अरविंद कुशवाहा, कचनी धनेश्वर सिंह, आलोक शर्मा, रामप्रकाश साकेत माड़ा हैं. आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और घातक औजार के साथ ही चोरी में उपयोग होने वाले औजार छेनी, हथौड़ी, रेती सहित एक इंडिगो कार भी जब्त कर लिया गया है.

सभी आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. सीएसपी अनिल सोनकर का कहना है कि ये सभी शातिर अपराधी हैं, इनके खिलाफ लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं और इनके खिलाफ लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं.

Last Updated : Jan 21, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details