सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने बीती 17 मई को मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा दी है. युवक कबाड़ बीनने का काम करता था. उसकी मौत हाईटेंशन तार को काटते वक्त हुई थी. जब युवक तार को काट रहा था, तभी उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामले की गहराई से पड़ताल करने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सिंगरौली: बिजली का तार चुराने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बीती 17 मई को मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा दी है. मामले की गहराई से पड़ताल करने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना बैढ़न के चरगोड़ा की है. मृतक के तीन कबाड़ साथियों ने उसके शव को झाड़ियों के पीछे छिपाया था. घटना की जानकारी देते हुये एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि 17 मई को चरगोड़ा में जयप्रकाश नाम के युवक का शव मिला था. जब मामले की जांच की गयी तो पता चला कि वह अन्य तीन साथियों के साथ बिजली तार चोरी किया करता था.
आरोपी के साथी, अजय पनिका, शिवसागर, रफीक खान को पुलिस ने हिरासत में लिया था, आरोपी कटे हुए तार उत्तर प्रदेश के बीजपुर स्थिति रामाज्ञा कबाड़ी के पास बेचते थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रूपये की कीमत का बिजली तार, टॉवर एंगिल, और एक मोटर साइकल बरामद की है. अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.