मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र के झारा ग्राम में एक व्यक्ति के कमर में दर्द होने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद व्यक्ति की हालत और बिगड़ने लगी और कुछ देर में व्यक्ति की सांसें चलना बंद हो गई.

The doctor died due to negligence
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत

By

Published : Aug 24, 2020, 10:14 AM IST

सिगंरौली। आपने कई बार खबरों में झोलाछाप डॉक्टर्स के बारे में तो पढ़ा ही होगा जिनके गलत इलाज के कारण कई बार लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला सिंगरौली से सामने आया है.

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मौत

जहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र के झारा ग्राम में एक शख्स के कमर में दर्द होने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद व्यक्ति की हालत और बिगड़ने लगी और कुछ देर में व्यक्ति की सांसें चलना बंद हो गई.

दरअसल सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के झारा गांव में रहने वाले रघुनाथ पनिका के कमर में दर्द हुआ. परिजन गांव के झोलाछाप डॉक्टर अजय सरकार बगा़ली के पास ले गए. अजय बंगाली ने रघुनाथ को इंजेक्शन लगा दिया जिससे रघुनाथ की हालत और खराब हो गई और वो बेहोश हो गया. हालत और बिगड़ती गई और अंत में रघुनाथ की मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने डॉक्टर अजय बंगाली पर लापरवाही तरीके से इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मौका देखकर फरार हो गया.

वहीं सरई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहै हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details