मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा, दर-दर भटक रहे लोग

जिले में एनसीएल द्वारा भू अर्जन के 5 साल बीत जाने के बाद भी लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है.

दर-दर भटक रहे लोग

By

Published : Aug 28, 2019, 1:26 PM IST

सिंगरौली। जिले के मेडोली गांव में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जयंत परियोजना में 5 वर्ष भू-अर्जन किए जाने के बाद भी लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग अपनी परेशानी को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. लोगों को जमीन बेचने पर भी परमिशन नहीं मिली है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. पैसे के अभाव में कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं विस्थापितों का कहना है कि एनसीएल द्वारा हम लोगों को नोटिस दिए पांच-छह साल हो गए है, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला. वहीं उनका यह भी कहना है कि कितना मुआवजा मिलेगा इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.

लोगों को नहीं मिला मुआवजा
कांग्रेस नेता कुंदन पांडे का कहना है कि चार दिन के अंदर विस्थापितों की समस्या का निराकरण नहीं किया जाएगा, तो हम विस्थापितों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे. वहीं जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि एनसीएल से हमारी बातचीत हो गई है. जल्द से जल्द विस्थापितों की समस्या का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details