5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा, दर-दर भटक रहे लोग
जिले में एनसीएल द्वारा भू अर्जन के 5 साल बीत जाने के बाद भी लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है.
सिंगरौली। जिले के मेडोली गांव में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जयंत परियोजना में 5 वर्ष भू-अर्जन किए जाने के बाद भी लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग अपनी परेशानी को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. लोगों को जमीन बेचने पर भी परमिशन नहीं मिली है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. पैसे के अभाव में कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं विस्थापितों का कहना है कि एनसीएल द्वारा हम लोगों को नोटिस दिए पांच-छह साल हो गए है, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला. वहीं उनका यह भी कहना है कि कितना मुआवजा मिलेगा इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.