मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई - Rewa Lokayukta

रीवा लोकायुक्त ने सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

patwari-arrested-for-taking-bribe-in-singrauli
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 9:34 PM IST

सिंगरौली। जिले में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमीन संबंधी एक विवाद निपटाने के लिए पटवारी ने फरियादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिससे 10 हजार पटवारी को पहली किस्त के रूप में पहले ही मिल गए थे. अब दूसरी किस्त लेने के दौरान रीवा लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

रीवा लोकायुक्त एसपी ने बताया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के खेरवा गांव के रहने वाले फरियादी मान प्रताप साहू का जमीन संबंधी एक स्थगन था. स्थगन को हटवाने के एवज में पटवारी राम सजीवन पनिका ने 30 हजार रुपये की मांग की थी, फरियादी 10 हजार रुपए की पहली किस्त पटवारी को पहले ही दे चुका था.

बुधवार को दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लेने के लिए खेरवा गांव बुलाया, फरियादी मान सिंह साहू ने इसकी सूचना पहले ही रीवा लोकायुक्त को दे दी थी. 20 हजार रुपए की दूसरी किस्त जैसे ही पटवारी राम सजीवन पनिका के हाथों में दी, लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया. पूरी कार्रवाई मोरवा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details