पंचायत सचिव पर लगा अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत - कलेक्ट्रेट
सिंगरौली के ग्राम पंचायत भंवरखो के पंचायत सचिव पर लोगों से पेंशन दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है.
पैसे जिसको लेकर पीड़ित पहुंचा कलेक्ट्रेट
सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र भंवरखो के पंचायत सचिव हृदय नंदन पर विधवा पेंशन देने के लिए लोगों से एक माह का पेंशन मांगने का आरोप लगा है. पीड़ित राधेश्याम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पंचायत सचिव हृदय नंदन की शिकायत की.