मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सहायकों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, सीएम के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - रोजगार सहायकों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सिगरौली में ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सहायक कर्मचारी संघ ने अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मागों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

मांगों को लेकर संघ ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 18, 2019, 9:39 AM IST

सिंगरौली में ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सहायक कर्मचारी संघ ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. सरकार को उन वादों को जल्दी से निभाना चाहिए. कर्मचारी संघ ने कहा कि सरकार ने वचन पत्र में कहा था कि सभी पंचायत स्तर के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा लेकिन सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी संघ

सिंगरौली जिले के पंचायत सचिव संघ ने कांग्रेस सरकार के वचन पत्र में किए वादे को याद दिलाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार ने कहा था कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पंचायत सहायक सचिवों को नियमित किया जाएगा. लेकिन अभी ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सहायक कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है.

इससे पहले ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सहायक कर्मचारी संघ ने सोई हुई सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार वचन निभाए. इस दौरान कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम,अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details