मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने लिया बढ़- चढ़कर हिस्सा - district level contest

सिंगरौली में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रतिभागी युवाओं का उत्साहवर्धन करने पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि आयोजन में उपस्थित रहे.

singrually

By

Published : May 3, 2019, 6:34 AM IST

सिंगरौली। जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी दक्षता दिखाते हुए कई करतब किये. प्रतियोगिता के मौके पर प्रतिभागी युवाओं का उत्साहवर्धन करने पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि आयोजन में उपस्थित रहे.

सिंगरौली में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

सिंगरौली में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान एसपी दीपक शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ताइक्वांडो से बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता बढ़ती है जो शरीर के लिए बेहद लाभदायक होती है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मेरे छोटे से जिले में ताइक्वांडो के बच्चे हमारे प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. दूसरी चीज हम हमेशा बीच-बीच में अपना नेतृत्व और मार्गदर्शन देते रहेंगे. उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details