सिंगरौली। जिले के शासकीय कार्यालयों में अटैच 52 शिक्षकों ने आदेश जारी होने के बाद भी स्कूल ज्वॉइन नहीं किया है. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों के वेतन को रोकने का आदेश दिया है. जिले में स्थित ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
स्कूल ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन, आदेश जारी - जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश
52 शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें स्कूल ज्वॉइन करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्कूल ज्वॉइन नहीं किया. जिसके बाद शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है.
![स्कूल ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन, आदेश जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3841475-thumbnail-3x2-k.jpg)
फोटो
स्कूल ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन
सिंगरौली जिले में 58 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासकीय कार्यालय में अटैच 52 शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर उनको स्कूल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गये थे. आदेश जारी होने के बाद भी उन्होंने स्कूल ज्वॉइन नहीं किया. जिसके बाद शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है.