मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दाम के मामले में कश्मीरी सेब को प्याज ने पछाड़ा, लगाया शतक - प्याज की फसल भी बर्बाद

मध्यप्रदेश में हुई बारिश से प्याज की फसल भी बर्बाद हो गई, पिछले साल की जो प्याज थी, उसे व्यापारियों ने स्टोर कर लिया, लिहाजा प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे गरीब तबके के लोग परेशान हैं.

प्याज के दामों ने लगाया शतक

By

Published : Nov 13, 2019, 11:09 AM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश में प्याज लोगों के आंसू निकालवा रही है. अचानक बढ़े दामों से लोग पेशान हैं क्योंकि प्याज की दामों ने उनके किचन का बजट बिगाड़ दिया है. स्थिति ऐसी है कि लोग पहले जहां 5 किलो प्याज खरीदते थे, अब सिर्फ एक किलो प्याज से काम चला रहे हैं. गरीब तबके के लोग तो मंडी से बिना प्याज लिए ही लौट आते हैं. शहर की मंडियों में भी प्याज 100 के पार पहुंच गया है. हालात ये हैं कि हमेशा मंहगे बिकने वाले कश्मीरी सेब भी अब प्याज के दामों के सामने फीके पड़ गए हैं.

प्याज के दाम ने लगाया शतक

200 रुपये किलो बिकने वाला सेब इन दिनों 70 से 80 रुपये के भाव से बिक रहा है, जबकि प्याज का रेट शतक पार कर चुका है. लोगों का कहना है कि प्याज के दाम बढ़ने से व्यापारी भी परेशान हैं. छोटे व्यापारियों का कहना है कि बड़े व्यापारियों ने प्याज को स्टोर कर लिया. इस बार मौसम की मार भी प्याज पर पड़ी, जिससे प्याज की आवक कम हुई है. दूसरे जिलों से आने वाली प्याज भी सिंगरौली नहीं आ रही क्योंकि प्याज की नई फसल आने में अभी 20 से 25 दिन का वक्त और लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details