सिंगरौली: जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले छत्तीसगढ़ जगदलपुर निवासी आरोपी को बरगवां पुलिस ने ढूंढ निकाला है. बीते 12 अप्रैल कि रात सेंट्रल बैंक के समीप स्थित एटीएम में आरोपी द्वारा तोड़फोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया था.
एटीएम लूट की नाकाम कोशिश का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - लूट
एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले छत्तीसगढ़ जगदलपुर निवासी आरोपी को बरगवां पुलिस ने ढूंढ निकाला है.
![एटीएम लूट की नाकाम कोशिश का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार One who attempted robbery at ATM arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6795002-752-6795002-1586885656843.jpg)
एटीएम में लूट का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित पुलिस टीम की सघन खोजबीन में छत्तीसगढ़ से आए एक ट्रक क्लीनर को सीसीटीवी कैमरा में देखा गया. जिसके आधार पर की गई सख्त पूछताछ में आरोपी करणनाथ पुत्र स्वर्गीय मंगलनाथ ने अपराध स्वीकार किया. आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 511 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय पेश किया गया है.