मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: जेपी पॉवर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत - एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी

जेपी निगरी पॉवर प्लांट में कार्य कर रहे भूपेंद्र द्विवेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार वाले आक्रोशित हैं.

one-person-died-at-jp-power-plant
जेपी पॉवर प्लांट में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Nov 6, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:08 PM IST

सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी निगरी पॉवर प्लांट में कार्य कर रहे भूपेंद्र द्विवेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ने प्लांट के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि, इस घटना के बाद से ही मृतक युवक की पत्नी सदमे में हैं.

दरअसल सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरी चौकी में जेपी पॉवर प्लांट में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, जिसको लेकर परिवार जनों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लें.

जेपी पॉवर प्लांट में एक व्यक्ति की मौत

पढ़े:ऑनलाइन क्लास के बाद 5वीं के छात्र ने घर के बाथरूम में टाई से लगाई फांसी

इस घटना के बाद देवसर एसडीएम विकास सिंह, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी, निगरी चौकी प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा, जहां मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जेपी प्रबंधन हम लोगों से कोई बात नहीं कर रहा है. वहीं मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके पालन पोषण में अब समस्या खड़ी होगी. सूत्रों का कहना है कि जेपी प्रबंधन परिवार को एक सदस्य को 15000 रुपये की नौकरी और 3 लाख रुपए देने की पेशकश कर रहा है. इससे परिजन संतुष्ट नहीं है. परिजनों का कहना है कि अगर मृतक ने फांसी लगाई थी, तो जेपी प्रबंधन और पुलिस को हम लोगों के आने का इंतजार करना था.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details