सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कोरेक्स दवाई भी जब्त की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि कोरेक्स खांसी की दवाई है.
प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, किराना बेचने की आड़ में करता था कारोबार - ड्रग्स बेचता था
शहर में जियावन पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कोरेक्स दवाई के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जियावन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशीली दवाईयों की बड़ी खेप की डिलीवरी शहर में होने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर रवाना किया. टीम जियावन बाजार स्थित एक दुकान पर पहुंची, जहां आरोपी नशीली दवाईयां पहुंचाने आया था. पुलिस ने आरोपी रामसागर गुप्ता के पास से कोरेक्स की 80 बोतल जब्त की.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मप्र ड्रग कण्ट्रोल एक्ट 1949 के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किराना और घड़ी-रेडियो की रिपेयरिंग की दुकान में नशीली दवाईयां बेचता था.