मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री के आदेश पर भारी खनन माफिया ! पुलिस के संरक्षण में अवैध रेत का स्टॉक

सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण मे अवैध रेत स्टॉक होने के मामले में प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नाराजगी जताई थी, बावजूद इसके अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं है, जिले में खनन माफिया किस कदर पूरी व्यवस्था पर हावी हो चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.

प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

By

Published : Nov 20, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:14 PM IST

सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में रखे गए अवैध रेत स्टॉक की जानकारी जब जिले के प्रभारी मंत्री को हुई, तो उन्होंने पूरे मामले पर नाराजगी जताई थी, बावजूद इसके अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि उस वक्त प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पूरे मामले को लेकर जिले के एसपी और डीएम तक को फटकार लगाई थी.

प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही थी. दरअसल पिछले महीने गढ़वा थाना क्षेत्र में 50 लाख की अवैध रेत खनिज विभाग ने जब्त की थी. अवैध रेत उत्खनन से नाराज मंत्री ने कलेक्टर, एसपी सहित डीएफओ को फटकार लगाई थी और कहा कि रेत का अवैध खनन इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, जितना बड़ा मामला पुलिस वालों की वसूली का है. लेकिन अब प्रभारी मंत्री सब कुछ भूल चुके हैं, साथ ही इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है. हालांकि उस दौरान मौजूद कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जो अवैध रेत जब्त की गयी थी, उसकी रॉयल्टी दो गुना जामा करा ली गई है, लेकिन अभी भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी कारवाई नहीं करना पुलिस के आला अधिकारियों के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहा है.
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details