प्रभारी मंत्री के आदेश पर भारी खनन माफिया ! पुलिस के संरक्षण में अवैध रेत का स्टॉक
सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण मे अवैध रेत स्टॉक होने के मामले में प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नाराजगी जताई थी, बावजूद इसके अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं है, जिले में खनन माफिया किस कदर पूरी व्यवस्था पर हावी हो चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.
प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में रखे गए अवैध रेत स्टॉक की जानकारी जब जिले के प्रभारी मंत्री को हुई, तो उन्होंने पूरे मामले पर नाराजगी जताई थी, बावजूद इसके अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि उस वक्त प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पूरे मामले को लेकर जिले के एसपी और डीएम तक को फटकार लगाई थी.
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:14 PM IST