मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण की स्थिति को लेकर एनजीटी की टीम ने सिंगरौली NTPC प्लांट का किया दौरा - प्रबंधकों को कड़े निर्देश

सिंगरौली के सोनभद्र क्षेत्र में एनजीटी की टीम ने प्रदूषण की ताजा स्थिति का जायजा लिया

एनजीटी की टीम ने प्रदूषण की ताजा स्थिति का जायजा लिया

By

Published : Sep 10, 2019, 1:32 AM IST

सिंगरौली। सोनभद्र क्षेत्र में एनजीटी की टीम ने प्रदूषण की स्थिति को जानने के लिए दो दिन का दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए टीम के चेयरमैन और सेवानिवृत्त जज राजेश अग्रवाल ने कहा कि एनटीपीसी, एनसीएल की स्थिति प्रदूषण नियंत्रण के संदर्भ में असंतोष नहीं है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल और सिंगरौली के सभी पावर प्लांट जिस परिणाम में राख का उत्सर्जन कर रहे हैं, उसके अनुसार राख का प्रबंधन नहीं किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या काफी है.

एनजीटी की टीम ने सिंगरौली NTPC प्लांट का किया दौरा


एनजीटी टीम के अध्यक्ष ने प्रदूषण को लेकर प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण का नियमित जायजा भी लिया. वहीं उन्होंने कोयला परिवहन वाहनों को लोहे की चादर से ढ़कने के निर्देश भी दिए हैं.


एनजीटी के अध्यक्ष ने सिंगरौली कलेक्टर और वन विभाग के अधिकारियों को 15 दिन का समय दे कर आने वाली औपचारिकताओं को पूरा करने को कहा है ताकि राख प्रबंधन की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details