मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार मतदान करने को लेकर युवाओं में है खासा उत्साह, जानें क्या हैं इनके मुद्दे - मतदान

सिंगरौली जिले के नये मतदाता पहली बार मतदान करने के लिए काफी उत्साहित हैं. नये मतदाताओं का कहना है कि पहली बार मतदान करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं. साथ ही ही उन्हें अपने प्रतिनिधि से खासी उम्मीदें भी हैं.

नये मतदाता

By

Published : Mar 20, 2019, 12:20 AM IST

सिंगरौली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. साथ ही देश-प्रदेश सहित सिंगरौली जिले के नये मतदाता भी मतदान के लिए काफी उत्साहित हैं. नये मतदाताओं का कहना है कि पहली बार मतदान करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं. साथ ही ही उन्हें अपने प्रतिनिधि से खासी उम्मीदें भी हैं.


युवाओं का पहला मुद्दा बेरोजगारी है, उनका इसको लेकर कहना है कि हमें सबसे ज्यादा उम्मीदें अपने सांसद से रोजगार को लेकर हैं. वहीं विस्थापन और प्रदूषण भी बड़े मुद्दे हैं जिनपर काम होना बहुत जरूरी है. सिंगरौली जिले की बात करें तो यहां पर करीब 35 फीसदी युवा मतदाता हैं और इस बार सिंगरौली जिले में लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका में युवा ही होंगे. इन्हीं के वोट के आधार पर सांसद जीतकर आएंगे.

1


कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी और कौन सी पार्टी विपक्ष में बैठेगी, यह भी देश के युवा ही तय करेंगे. ऐसे में चुनाव को लेकर सिंगरौली जिले के युवा काफी उत्साहित दिख रहे हैं. साथ ही अपने मत का उपयोग कर वह एक ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके. उनका कहना है कि पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है. उन्हें लीडट अच्छा चाहिए, जो उनकी समस्याओं को संसद तक लेकर जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details