सिंगरौली।जिले में चलने वाले अवैध कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. एसपी वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में नशे के विरुद्ध चल रहा अभियान चलता रहेगा. पुलिस महिला बालिका सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे और कोरोना नियंत्रण को लेकर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
सिंगरौली जिले में कोरोना और अपराधों पर नियंत्रण होगी प्राथमिकताः SP - singrauli news
सीधी के नए एसपी वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में चलने वाले अवैध कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी. जबकि नशे के विरुद्ध चल रहा अभियान भी
कोरोना और अपराधों पर नियंत्रण होगी प्राथमिकता
मौके पर मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नवागत एसपी ने अपने प्राथमिकताएं गिनाई हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधिक तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा. एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे, सीएसपी देवेस पाठक एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव एवं शहर कोतवाल अरुण पांडेय कि मौजूदगी में एसपी ने पत्रकारों को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सीधे संपर्क करने कि भी अपेक्षा की है.