सिंगरौली। जिले के वार्डों में अमृत जल योजना 5 सालों के बाद भी पूरा नहीं हो पाई है. वहीं पाइप सप्लाई के लिए खोदी गई सड़क 3 साल बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इन सड़कों पर लगातार दुर्घटना भी हो रही हैं. बारिश के मौसम में हादसे और होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस से लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
अधिकारियों की लापरवाही बनी परेशानी का सबब, सामाजसेवी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - अधिकारियों की लापरवाही बनी लोगों की परेशानी का सबब
सिंगरौली में अमृत जल योजना के लिए सड़कों की खुदाई की गई. लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है. वहीं बारिश के मौसम में हादसे होने का डर भी बना हुआ है.
दरअसल अमृत योजना के तहत रहवासियों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाली गई थी, जिसके लिए वार्डों में सड़कों पर खुदाई की गई है, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है. वहीं सालों से काम अधूरा होने के चलते गड्ढे जस के तस बने हुए हैं. जिस वजह से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एक समाज सेवी ने योजन में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है.
शिकातकर्ता समाज सेवी अंजू पटेल का कहना है कि. प्रशासन ने कई जगह सकड़ों की मरम्मत की है, लेकिन वो भी निधारित मापदंडों के मुताबिक नहीं की है, जिससे सड़क कई जगह से धंस गई है. इस को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद आज नगर निगम में शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत दी है. उन्होंने इसमें भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है.