सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के गहरा गांव में मायर नदी में मछली पकड़ने गए 4 बच्चे तेज बारिश के चलते अचानक से बाढ़ आने से फंस गए. बच्चे एक टीले पर फंसे हुए थे और उनके चारों तरफ उफनती नदी का तेज बहाव था. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें बचाने की कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी गई.
उफनती नदी में फंसे चार बच्चे, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया सुरक्षित - moyar river flooded in singrauli
गहरा गांव में मायर नदी में मछली पकड़ने गए 4 बच्चे तेज बारिश के चलते अचानक से बाढ़ आने से फंस गए. बच्चे एक टीले पर फंसे हुए थे और उनके चारों तरफ उफनती नदी का तेज बहाव था. जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.
सूचना मिलते ही मौके पर माडा पुलिस पहुंची और साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. जिसे उनके परिजनों को सौंप दिया है.
ये चारों बच्चे मछली पकड़ने गए थे, वहां जिस टीले पर ये लोग बैठे थे, वो टीला अचानक नदी में आई बाढ़ की वजह से ढह गया और बच्चे पानी में बहने लगे. इस दौरान नदी के बीच में एक टीला था, जिसमें वो सब बहकर फंस गए थे. सिंगरौली में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और तालाब भी लबालब भरे हैं.