मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में NCL के कर्मचारियों ने भारत सरकार की नीतियों का किया विरोध

सिंगरौली जिले में एनसीएल कर्मियों ने भारत सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान एनसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य विनय राय, शाखा अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सचिव जेपी शुक्ला सहित कई कर्मचारी और संविदा कर्मचारी उपस्थित थे.

NCL workers protest
एनसीएल कर्मियों ने किया विरोध

By

Published : Nov 7, 2020, 11:54 PM IST

सिंगरौली।जिले में भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ के बैनर तले एनसीएल कर्मियों ने भारत सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया. एनसीएल कर्मियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत सरकार के कमर्शियल कोल माइनिंग, श्रमिक सहित उद्योग विरोधी निर्णयों के विरोध में शाखा-अमलोरी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वर्कशॉप सहित सीएचपी क्षेत्र में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया.


इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी दुबे ने बताया कि, एनसीएल द्वारा स्थाई लोगों को रोजगार दिलाया जाए. वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार द्वारा एक नीति बनाई जा रही है, जिसमें 30 साल सर्विस या 50 साल उम्र वालों को सेवानिवृत्त किया जाएगा. इसी के विरोध में एनसीएल कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया. इस दौरान एनसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य विनय राय, शाखा अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सचिव जेपी शुक्ला सहित कई कर्मचारी और संविदा कर्मचारी उपस्थित रहें.

पढ़े:एक महीने बढ़ाया गया संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकाल, जारी हुए आदेश


भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी दुबे ने अपने उद्बोधन में कमर्शियल कोल माइनिंग और श्रम विरोधी कानूनों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, आज समय है कि हम सब इन उद्योग विरोधी और श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर पूरी ताकत से संघर्ष को अंजाम दें, नहीं तो आने वाला समय समस्त उद्योग जगत और श्रमिकों के लिए अत्यंत दुष्कार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details