सिंगरौली। एनसीएल प्रोजेक्ट जयंत और दूधिचुआ ने वार्ड 17 में बसे मजदूरों को एक सप्ताह के भीतर झुग्गियों को खाली करने का नोटिस जारी किया है. ये मजदूर पिछले 40 सालों से यहां रह रहे थे. एनसीएल के इस कदम के बाद इन मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होगी.
NCL ने दिया झुग्गियां खाली करने का नोटिस, विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूर
सिंगरौली में एनसीएल प्रोजेक्ट जयंत और दूधिचुआ ने मजदूरों को एक सप्ताह के भीतर झुग्गियों को खाली करने का नोटिस जारी किया है. एनसीएल के इस कदम के खिलाफ मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ये मजदूर एनसीएल के कई प्रोजेक्ट में प्राईवेट रूप से कार्य करते हैं. वहीं सभी लोग मंडल अध्यक्ष और पार्षद जयंत देवेश पांडे के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. लोगों ने बताया कि उन्हें एनसीएल की ओर से धमकी दी गई है कि एक हफ्ते के अंदर जगह खाली नहीं की, तो उन्हें जबरदस्ती हटा दिया जाएगा.
मजदूरों का कहना है कि इस कदम के बाद करीब 100 लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे में वह लोग काफी परेशान हैं कि इतनी ठंड में वे कहां जाएंगे. वहीं पार्षद देवेश पांडे ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मजदूर कलेक्ट्रेट आए हुए थे. इन्हें विस्थापित करने के लिए प्रशासन द्वारा जगह चिन्हित किया जाएगा.