सिंगरौली। जिले में नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा कोविड 19 से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये सहायता साशि दी है, ताकि इस आपदा में प्रदेश को मजबूती मिल सकें.
कोविड 19: NCL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि - मुख्यमंत्री राहत कोष
सिंगरौली जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए एनसीएल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है, ताकि इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों को मदद मिल सकें.
![कोविड 19: NCL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि NCL gave money to Chief Minister Relief Fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6757889-1072-6757889-1586656487783.jpg)
NCL ने दी 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि
दरअसल जिले में संचालित नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि सीएसआर मत से दी गई. कोविड 19 जनहित आपदा से मध्य प्रदेश ही नहीं पूरा देश हेल्थ इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है. इसलिए इस समय एनसीएल ने इतनी बड़ी रकम से प्रदेश की मदद की है. इस राशि के माध्यम से सरकार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज और असहाय लोगों को तत्काल राहत व अन्य जरूरी सहायता दे पाएगी.
Last Updated : Apr 12, 2020, 8:23 AM IST