मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NCL के सीएमडी ने कोरोना पीड़ित कर्मचारियों का वीडियो कॉलिंग कर जाना हालचाल - एनसीएल कोरोना केस

सिंगरौली जिले में एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने कोरोना वायरस से पीड़ित कर्मियों का वीडियो कॉलिंग के जरिए जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 8 कोविड मरीजों का हाल-चाल जाना.

CMD has video calling with Corona victims
कोरोना पीड़ित कर्मियों का वीडियो कॉलिंग से जायजा

By

Published : Jul 22, 2020, 8:25 PM IST

सिंगरौली।देश की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल अपने कर्मचारियों के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह आज देखने को मिला. जब एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने वीडियो कॉलिंग के जरिए नेहरू चिकित्सालय से सीधे जुड़कर कोविड-19 से पीड़ित कर्मियों का हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

दरअसल एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने कंपनी के जयंत स्थित एनएससी में भर्ती कोरोना पीड़ित कर्मियों से उनके स्वास्थ की जानकारी ली, जहां उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं कोरोना पीड़ित एनसीएल कर्मियों ने भी स्वास्थ सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया.

वर्तमान में एनएससी जयंत में 8 कोविड मरीज भर्ती है. फिलहाल सभी सामान्य स्थिति में है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनसीएल ने अपने प्रयासों को युद्ध स्तर पर तेज कर कर दिया है. एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्र खदानों में कार्यस्थलों, भारी मशीनों और सार्वजनिक स्थानों का नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. एनसीएल के कार्यालयों में सभी मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जा रही है.

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में एनसीएल क्षेत्र अंतर्गत सभी परियोजनाओं के आसपास निवासरत गांवों में एनसीएल की सीएसआर टीम द्वारा राहत सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है. प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहयोग कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details