सिंगरौली।देश की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल अपने कर्मचारियों के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह आज देखने को मिला. जब एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने वीडियो कॉलिंग के जरिए नेहरू चिकित्सालय से सीधे जुड़कर कोविड-19 से पीड़ित कर्मियों का हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
दरअसल एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने कंपनी के जयंत स्थित एनएससी में भर्ती कोरोना पीड़ित कर्मियों से उनके स्वास्थ की जानकारी ली, जहां उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं कोरोना पीड़ित एनसीएल कर्मियों ने भी स्वास्थ सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया.