सिंगरौली। फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारकों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले जालसाज नटवरलाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी ने एक्सिस बैंक में मधुर पल्लवी के नाम से फर्जी खाता खोलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.
आरोपी अभी तक हैदराबाद ,दिल्ली नासिक सहित बनारस के कई शहरों के खाताधारकों को ठगी का शिकार बना चुका है. जहां करीब 5 लोगों से 1 लाख 9 हजार 431 रुपए की ठगी की है.
जबलपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शेखर शर्मा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी कि अनिल कुमार प्रजापति ईपीएफओ खाता धारक, वाराणसी के कर्मचारी भविष्य निधि खाता से मधुर पल्लवी नौगढ जिला सिंगरौली के द्वारा धोखाधड़ी कर भविष्य निधि राशि निकाल ली गई है.