मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, खेत में दफनाया शव - conspiracy to murder

सिंगरौली जिले के कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के बेतरिया गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामना आया है, कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Buried the dead body in the field
खेत में दफनाया शव

By

Published : Aug 25, 2020, 3:06 PM IST

सिंगरौली।जिले के कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के बेतरिया गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामना आया है, जिसमें युवक की हत्या कर शव को धान की रोपाई वाले खेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस गुमशुदगी के मामले में संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें संदेही ही कातिल निकले हैं.

गुमशुदगी के 72 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका, उसके पति और भाई को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

कोतवाली पुलिस ने खुलाशा करते हुए बताया कि, 19 असगस्त को मेघनाथ केवट अचानक गायब हो गया, जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने खोजबीन में कन्वेयर बेल्ट के पास एक अज्ञात मोटर साइकिल जब्त की थी. उसी के आधार पर संदेह हुआ और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर उक्त घटना की विवेचना तत्परता के साथ शुरू की गई.

मेघनाथ की हत्या कर खेत में दफनाया शव

घटना की बारिकी से जांच के दौरान पाया गया कि, आरोपी रामकुमार बैगा की पत्नी का मृतक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी आरोपी रामकुमार को हो गई थी. इसी बात को लेकर पति और पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था. जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके ग्राम बेतरिया चली गई, इस बात की जानकारी लगते ही रामकुमार बैगा ने मेघनाथ की हत्या की योजना बनाई, बाइक में कुल्हाड़ी लेकर ग्राम बेतरिया पहुंचा, जहां ससुराल में मेघनाथ और अपनी पत्नी को एक साथ कमरे में देखकर रामकुमार को गुस्सा आ गया.

खेत में दफनाया था शव

पत्नी के साथ रची हत्या की साजिश

इस घटना के बाद रामकुमार ने अपनी पत्नी को कमरे से बाहर बुलाकर धमकी देते हुए कहा कि, 'अब ना तुमको रखेंगे और ना ही बच्चों को, इसलिए मैं जो कहता हूं वैसा करों'. इस बात के बाद ही दोनों ने मेघनाथ की हत्या करने की साजिश रची और रामकुमार वहीं घर में रखी खाट की लकड़ी को उठाकर सोते हुए मेघनाथ के सिर में मार दिया, उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से उस पर वार किया. जिससे मेघनाथ की मौत हो गई.

ये भी पढ़े-ग्वालियर: बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह खत्म, जमकर गरजे शिवराज-'महाराज'

शव को खेत में दफनाया

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी रामकुमार बैगा, पत्नी और रामसुदंर बैगा के बताए गए स्थान से तहसीलदार, कार्यापालिक मजिस्ट्रेट माड़ा के समक्ष शव उत्खनन की कार्रवाई की गई. जहां करीब 4 फिट की गहराई पर मेघनाथ केवट का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान परिजनों के द्वारा की गई. पूरे जांच में आरोपियों के खिलाफ 302, 201, 34 भादवि के तहत हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े-शिकायत करने पर जनपद CEO ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भगायाः ग्रामीण

आरोपियों ने मृतक के शव को शातिराना अंदाज में गहरे गड्ढे में दफन कर दिया था, और खेत की क्यारी में पानी भर कर रोपा लगाने की तैयारी में जुटे हुए थे. कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस घटना की गहनता से अनुसंधान करते हुए गुमशुदगी की सूचना के 72 घंटे के अंदर ही हत्या की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रामसुंदर के सहयोग से दफन किया शव

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि, आरोपी रामकुमार की हत्या करने के बाद दूसरे कमरे में सो रहे अपने साले रामसुंदर बैगा को पूरी घटना बताकर शव को ठिकाने लगाने में मदद मांगी. जिसके बाद दोनो ने मिलकर शव को धान के खेत में दफन कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details