मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: राजाबर में गोली मार कर युवक की हत्या - singrauli news

सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत राजावर नौगई गांव में जमीनी विवाद में दो केवट परिवारों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

murder of a young man by  shot in Rajbar under Garhwa thana
गढ़वा थानांतर्गत राजाबर में गोली मार कर युवक की हुई हत्या

By

Published : Jul 8, 2020, 3:51 AM IST

सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत राजावर नौगई गांव में जमीनी विवाद में दो केवट परिवारों के बीच गोली चल गई. जिसमें राजेश केवट नामक व्यक्ति की मौत हो गई. इन दोनों परिवारों के बीच 17 वर्षों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. खबर है कि राजेश केवट के साथ मारपीट की गई व आरोपियों द्वारा गोली चलाने की वजह से उसकी मौत हो गई. सभी आरोपी व मृतक एक ही परिवार के ही बताए जा रहे हैं.

घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाबर गांव की है. पुलिस ने बताया की मृतक के परिवार में जमीनी विवाद था. घटना में मृतक युवक की बहन की गवाही पर एक युवक पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details