सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत राजावर नौगई गांव में जमीनी विवाद में दो केवट परिवारों के बीच गोली चल गई. जिसमें राजेश केवट नामक व्यक्ति की मौत हो गई. इन दोनों परिवारों के बीच 17 वर्षों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. खबर है कि राजेश केवट के साथ मारपीट की गई व आरोपियों द्वारा गोली चलाने की वजह से उसकी मौत हो गई. सभी आरोपी व मृतक एक ही परिवार के ही बताए जा रहे हैं.
सिंगरौली: राजाबर में गोली मार कर युवक की हत्या - singrauli news
सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत राजावर नौगई गांव में जमीनी विवाद में दो केवट परिवारों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
गढ़वा थानांतर्गत राजाबर में गोली मार कर युवक की हुई हत्या
घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाबर गांव की है. पुलिस ने बताया की मृतक के परिवार में जमीनी विवाद था. घटना में मृतक युवक की बहन की गवाही पर एक युवक पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.