सिंगरौली। जिले की नवनिर्मित नगर परिषद बरगवां और सरई में वार्ड पार्षदों का चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सरई नगर परिषद के 15 वार्डों में चुनाव लड़ रहे 158 उम्मीदवारों का चुनाव 14308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बरगवां नगर परिषद में 15 वार्डों के चुनाव लड़ रहे 88 उम्मीदवारों के लिए 11411 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान समय 5 बजे तक किया जाएगा. (MP Urban Body Election Voting)
जनता तय करेगी भाग्य: सिंगरौली जिले के बरगवां और सरई नगर परिषद में 15-15 वार्ड हैं, जिनमें बीजेपी कांग्रेस आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य दल के 246 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज मताधिकार का प्रयोग कर दोनों नगर परिषद की जनता करेगी. जोनल अधिकारी जय सिंह ने बताया कि नगर परिषद बरगवां में शांति पूर्ण से मतदान हो रहा है. मतदाताओं के लिए हर पोलिंग पर बीएलओ को बैठाया गया है. ताकि किसी भी मतदाता को मतदान करने में परेशानी ना हो.