मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Urban Body Election Voting: सिंगरौली में नवनिर्मित नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

सिंगरौली जिले में 2 नवनिर्मित नगर परिषद बरगवां और सरई में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है, दोनों जगह बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला आज मताधिकार कर दोनों नगर परिषद की जनता करेगी. बरगवां नगर परिषद में सुबह 10 बजे तक 25% मतदान और सरई नगर परिषद में 23% मतदान हो चुका है. (MP Urban Body Election Voting) (Singrauli Nikay Chunav Voting)

Singrauli Nikay Chunav Voting
सिंगरौली बरगवां नगर परिषद में मतदान जारी

By

Published : Sep 27, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:35 PM IST

सिंगरौली। जिले की नवनिर्मित नगर परिषद बरगवां और सरई में वार्ड पार्षदों का चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सरई नगर परिषद के 15 वार्डों में चुनाव लड़ रहे 158 उम्मीदवारों का चुनाव 14308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बरगवां नगर परिषद में 15 वार्डों के चुनाव लड़ रहे 88 उम्मीदवारों के लिए 11411 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान समय 5 बजे तक किया जाएगा. (MP Urban Body Election Voting)

सिंगरौली में नवनिर्मित नगर परिषद में मतदान जारी

जनता तय करेगी भाग्य: सिंगरौली जिले के बरगवां और सरई नगर परिषद में 15-15 वार्ड हैं, जिनमें बीजेपी कांग्रेस आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य दल के 246 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज मताधिकार का प्रयोग कर दोनों नगर परिषद की जनता करेगी. जोनल अधिकारी जय सिंह ने बताया कि नगर परिषद बरगवां में शांति पूर्ण से मतदान हो रहा है. मतदाताओं के लिए हर पोलिंग पर बीएलओ को बैठाया गया है. ताकि किसी भी मतदाता को मतदान करने में परेशानी ना हो.

Arvind Kejriwal roadshow: भाजपा-कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन! आज सिंगरौली में रोड शो करेंगे केजरीवाल, मेयर उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत: चुनाव मैदान में बीजेपी के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से लेकर कांग्रेस में स्थानीय नेता और आम आदमी पार्टी के जोनल अधिकारी जय सिंह महापौर रानी अग्रवाल व उनके कार्यकर्ताओं ने भी पूरी तरह से ताकत झोंक दी थी. 30 सितंबर को चुनाव के परिणाम आने हैं, इस बार चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में सरई में आदिवासी महिला की सीट आरक्षित की गई है और बरगवां में एससी महिला की सीट आरक्षित किया गया है.(MP Nikay Chunav) (MP Urban Body Election 2022) (Singrauli Nikay Chunav Voting)

सिंगरौली मतदान जारी
Last Updated : Sep 27, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details