सिंगरौली।जिले की दो परिषदों से चुनावी रण के मैदान में उतरे 305 उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला 25 हजार से अधिक मतदाता करेंगे. बरगवां नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 114 और सरई नगर परिषद के वार्ड में 158 उम्मीदवार चुनावी रण के मैदान में हैं.
200 कर्मी मतदान के लिए रवाना : मतदान के लिए 200 कर्मियों को तैनात किया गया है. दोनों जगहों को मिलाकर कुल 30 मतदान केंद्र हैं. सोमवार को मतदान दलों को बस से रवाना किया गया.
फैक्ट फाइल :
नगर परिषद सरई
कुल वार्ड 15
मतदान केंद्र 15
पुरुष मतदाता 7279
महिला मतदाता 7029