मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Elections: पंचायत सचिव की तीन पत्नियां चुनावी मैदान में, सीईओ ने जारी किया नोटिस - एमपी हिंदी न्यूज

सिंगरौली जिले में एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां चुनाव मैदान में उतर आईं. दो पत्नियां सरपंच पद के लिए एक-दूसरे के सामने हैं, तो एक ने जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा है. इस मामले के उजागर होने पर जनपद पंचायत के सीईओ ने पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. (MP Panchayat Elections) (Notice to Panchayat Secretary in Singrauli)

Notice to Panchayat Secretary in Singrauli
सीईओ ने पंचायत सचिव को जारी किया नोटिस

By

Published : Jun 19, 2022, 2:23 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का संग्राम जारी है. इसी के साथ रोजाना अजब-गजब किस्से निकलकर सामने आ रहे हैं. ऐसा ही किस्स सामने आया है सिंगरौली जिले के सरई तहसील से. जहां एक पंचायत सचिव के तीन पत्नियां हैं, और तीनों पत्नियों ने चुनावी मैदान में अपना नामांकन दाखिल किया है. पहली पत्नी का नाम कुसुम कली सिंह, दूसरी गीता सिंह और तीसरी पत्नी का नाम उर्मिला सिंह है. कुसुम कली सिंह और गीता सिंह चुनावी मैदान में सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र पिपरखाड़ से आमने-सामने हैं. गीता सिंह ग्राम पंचायत पिपरखाड़ में पूर्व में सरपंच रह चुकी हैं. जबकि तीसरी पत्नी उर्मिला ने देवसर जनपद के वार्ड क्रमांक 13 पेडरा से जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

सीईओ ने पंचायत सचिव को जारी किया नोटिस

सचिव के लिए मुसीबत लेकर आया चुनाव:पंचायत चुनाव सिंगरौली जिले की सरई तहसील में आने वाले पंचायत सचिव के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है. सचिव की एक ओर जहां घर में फजीहत हो रही है, वहीं दूसरी ओर नौकरी भी दांव पर लग गई है. दरअसल, पंचायत सचिव की 3 पत्नियों में से दो पत्नियां सरपंच पद और एक पत्नी जनपद सदस्य हेतु चुनावी मैदान में हैं. जिसको लेकर देवसर जनपद सीईओ ने सचिव को दो या दो से अधिक पत्नियों को रखने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

MP councilor Election 2022: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, आधा दर्जन से अधिक पूर्व पार्षदों ने दिया इस्तीफा

सीईओ ने दिया जांच का आदेश:अधिकारियों ने इस मामले में पंचायत सचिव को जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है. बता दें, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शख्स एक जीवित पत्नी के रहते दूसरा विवाह नहीं कर सकता. लेकिन, पंचायत सचिव ने तीन शादियां की हैं. इस पूरे मामले पर जिला जनपद सीईओ मालवी साकेत ने कहा कि हमने जांच का आदेश दिया है. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
(MP Panchayat Elections) (Notice to Panchayat Secretary in Singrauli)

ABOUT THE AUTHOR

...view details