सिंगरौली। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का संग्राम जारी है. इसी के साथ रोजाना अजब-गजब किस्से निकलकर सामने आ रहे हैं. ऐसा ही किस्स सामने आया है सिंगरौली जिले के सरई तहसील से. जहां एक पंचायत सचिव के तीन पत्नियां हैं, और तीनों पत्नियों ने चुनावी मैदान में अपना नामांकन दाखिल किया है. पहली पत्नी का नाम कुसुम कली सिंह, दूसरी गीता सिंह और तीसरी पत्नी का नाम उर्मिला सिंह है. कुसुम कली सिंह और गीता सिंह चुनावी मैदान में सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र पिपरखाड़ से आमने-सामने हैं. गीता सिंह ग्राम पंचायत पिपरखाड़ में पूर्व में सरपंच रह चुकी हैं. जबकि तीसरी पत्नी उर्मिला ने देवसर जनपद के वार्ड क्रमांक 13 पेडरा से जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
सचिव के लिए मुसीबत लेकर आया चुनाव:पंचायत चुनाव सिंगरौली जिले की सरई तहसील में आने वाले पंचायत सचिव के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है. सचिव की एक ओर जहां घर में फजीहत हो रही है, वहीं दूसरी ओर नौकरी भी दांव पर लग गई है. दरअसल, पंचायत सचिव की 3 पत्नियों में से दो पत्नियां सरपंच पद और एक पत्नी जनपद सदस्य हेतु चुनावी मैदान में हैं. जिसको लेकर देवसर जनपद सीईओ ने सचिव को दो या दो से अधिक पत्नियों को रखने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.