मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mp Singrauli police : धनतेरस पर सिंगरौली पुलिस का तोहफा, गुम हुए 121 स्मार्ट फोन आवेदकों को लौटाए - 121 स्मार्ट फोन आवेदकों को लौटाए

सिंगरौली पुलिस ने धनतेरस पर लोगों एक खास तोहफा दिया है. पुलिस ने शनिवार को 13 लाख रुपये के कीमत के 121 स्मार्ट मोबाइल फोन आवेदकों को वापस किए. अपने फोन पाने पर आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. सिंगरौली पुलिस के इस मेहनत की चर्चा आम लोगों में हो रही है. (Singrauli police gift on Dhanteras) (Smart phones returned applicants) (Appreciation of Singrauli Police)

Mp Singrauli police
गुम हुए 121 स्मार्ट फोन आवेदकों को लौटाए

By

Published : Oct 22, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:43 PM IST

सिंगरौली।पिछले कई माह में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने फोन का पता लगाने के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी. अभियान के दौरान थाने से प्राप्त शिकायतों के आधार पर साइबर सेल टीम द्वारा गुम वालों को पता किया. गुम हुए फोन मोबाइल फोन ट्रेस किए गए.

गुम हुए 121 स्मार्ट फोन आवेदकों को लौटाए

Balaghat Accident:30 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, जवानों ने रस्सी के सहारे खाई में उतरकर बचाई चालक की जान

सिंगरौली पुलिस की सराहना :जांच के दौरान 121 मोबाइल फोन चलते हुए पाए जाने पर साइबर सेल द्वारा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों एवं मध्य प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से 121 मोबाइल बरामद की गई. जिनकी कीमत लगभग 13 लाख बताई जा रही है. सिंगरौली पुलिस की इस पहल के बाद चोरी की सूचना देने वाले लोगों को अपने मोबाइल फोन वापस मिलने चेहरे खिल उठे. लोगों ने सिंगरौली पुलिस की तारीफ करते हुए इस पहल को बहुत ही सराहा और मोबाइल फोन पाकर प्रसन्नता जताई. ( Singrauli police gift on Dhanteras) (Smart phones returned applicants) (Appreciation of Singrauli Police)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details