सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बाइक रैली में शामिल हुए. पुलिस वालों ने बाइक पर सवार होकर शहर भर में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा एवं बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को संदेश दिया.
सड़क हादसों के प्रति सचेत किया :सिंगरौली जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसे को ध्यान में रखते हुए एवं बाइक सवारों के साथ ही आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार दोपहर को हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहनकर शहर भर में घूमे. पुलिस ने आम लोगों को बाइक सवारों को सदैव हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया तथा समझाइश दी.