मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli MP Crime NTPC सेक्युरिटी गार्ड ने पीटा, घायल महिला को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस थाने के सामने बैठी महापौर - सिंगरौली महिला की हालत गंभीर

सिंगरौली जिले में चारा काटने गई महिला को एनटीपीसी के सिक्योरिटी गार्ड ने बुरी तरह पीट दिया, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई. महिला की शिकायत पर आरोपी सुरक्षा कर्मी के खिलाफ विंध्यनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के साथ मारपीट की घटना सुनकर सिंगरौली महापौर भी पुलिस थाने पहुंची और वहां दो घंटे तक बैठी रहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से देर से मामला दर्ज किया गया. NTPC guard beat woman, Mayor sitting police station, Mayor demand justice, Guard Arrest

Singrauli  MP Crime News
सेक्युरिटी गार्ड ने पीटा महिला घायल

By

Published : Sep 9, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 5:36 PM IST

सिंगरौली। रोज की तरह स्थानीय एनटीपीसी के आसपास की महिलाएं चारा काटने के लिए चूल्हा गेट से अंदर गई थीं. तीन महिलाओं के साथ अबेदुन निशा चारा काटने के लिए गई थी. उसी वक्त साइकिल से सिक्योरिटी गार्ड रामनारायण आया और महिला से बोला कि तुम बाउंड्री वॉल कूदकर आई हो. महिला ने कहा कि हम चारा काटने आए हैं और दीवार कूदकर नहीं बल्कि चूल्हा गेट से आए हैं. इस पर सिक्योरिटी गाली देने लगा. महिला ने गाली देने पर टोका तो सिक्योरिटी गार्ड ने डंडा से महिला की पिटाई कर दी.

सेक्युरिटी गार्ड ने पीटा महिला घायल

महिला को गंभीर चोटें लगीं :गार्ड की पिटाई से महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. पिटाई देखकर महिला के साथ की आईं महिलाएं दौड़कर भागी. महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. विंध्यनगर थाना पुलिस ने युवक को ऑनड्यूटी गिरफ्तार किया.

Singrauli MP Crime सिंगरौली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक की कुल्हाड़ी व लाठियों से पीटकर हत्या

महापौर पहुंची पुलिस थाने :वहीं, इस घटना के बाद सिंगरौली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने के लिए थाने के सामने 2 घंटे बैठी. उन्होंने मांग की कि सिक्योरिटी गार्ड पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही कहा कि किसी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस की लापरवाही की वजह से इस मामले में देरी हुई है, जो नहीं होना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हम सदैव उनके साथ हैं.NTPC guard beat woman, Mayor sitting police station, Mayor demand justice, Guard Arrest

Last Updated : Sep 9, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details