सिंगरौली। रोज की तरह स्थानीय एनटीपीसी के आसपास की महिलाएं चारा काटने के लिए चूल्हा गेट से अंदर गई थीं. तीन महिलाओं के साथ अबेदुन निशा चारा काटने के लिए गई थी. उसी वक्त साइकिल से सिक्योरिटी गार्ड रामनारायण आया और महिला से बोला कि तुम बाउंड्री वॉल कूदकर आई हो. महिला ने कहा कि हम चारा काटने आए हैं और दीवार कूदकर नहीं बल्कि चूल्हा गेट से आए हैं. इस पर सिक्योरिटी गाली देने लगा. महिला ने गाली देने पर टोका तो सिक्योरिटी गार्ड ने डंडा से महिला की पिटाई कर दी.
महिला को गंभीर चोटें लगीं :गार्ड की पिटाई से महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. पिटाई देखकर महिला के साथ की आईं महिलाएं दौड़कर भागी. महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. विंध्यनगर थाना पुलिस ने युवक को ऑनड्यूटी गिरफ्तार किया.