मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Singrauli Murder अपनी ही मां की सिर पर ईंट मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - अपनी ही मां की हत्या

सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के धनहा पंचायत अंतर्गत परमा गांव में एक बेटे ने अपनी मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. सूचना मिलते ही जियावन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि घर आए रिश्तेदारों से हुए विवाद के मां अपने बेटे को समझा रही थी. लेकिन बेटे को ये समझाइश नागवार लगी.

MP Singrauli Murder
अपनी ही मां की सिर पर ईंट मारकर हत्या

By

Published : Dec 21, 2022, 12:30 PM IST

सिंगरौली।जियावन थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार मां अपने पुत्र को समझा रही थी कि घर में आये रिश्तेदारों से विवाद क्यों करते हो. यही बात बेटे को नागवार लगी और उसने अपनी मां को धक्का दे दिया. इससे वह वह गिर पड़ी. इसके बाद आरोपी ने ईंट से सिर पर वार कर मां की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी से फरार हो गया. फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध हत्या का केस पंजीबद्ध किया गया है.

Betul Murder Case: इकलौता बेटा...फिर माता-पिता ने क्यों उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

मां की समझाइश नागवार लगी :पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जियावन टीआई कपूर त्रिपाठी ने बताया कि सुफली बैगा पति सोनशाह बैगा उम्र करीब 52 वर्ष की उसी के पुत्र सवाईलाल बैगा उम्र करीब 30 वर्ष ने मंगलवार को ईंटा मारकर हत्या की है. किसी बात को लेकर आरोपी व रिश्तेदारों के बीच कहा-सुनी व विवाद हुआ. रात में ही उसके रिश्तेदार चले गये. रिश्तेदारों से विवाद करने पर मां अपने बेटे को समझा रही थी. इसी से गुस्साए बेटे ने मां की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details